29 अक्तू॰ 2009

(नक्सलवाद ) सबसे बड़ी समस्या ..........


देश में बढ़ रहे नक्सलवाद की समस्या आज हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा बनते जा रही है ... २८ ओक्ट २००९ को हाल ही में पश्चिमी बंगाल के झाड़ग्राम के समीप मादिनपुर स्टेशन के पास करेब १००० हजार नक्सलियो ने देश सबसे तेज दोड़ने वाली गाड़ी राजधानी एक्सप्रेस को इन नक्सलियो ने अगवा कर लिया। इस से पहले भी नक्सली तीन बार गाडियो को अगवा कर चुके है । अगर ये लोग इसी तरह की घटना को अंजाम देते रहे तो निश्चित ही यह समस्या नासूर बन जायेगी...... सरकार को इस दिशा में बातचीत का भी ध्यान रखना चाहते है... केवल कार्यवाही ही एक मात्र विकल्प नही है... असल में बड़ा सवाल यह है आज नक्सली कौन है? उसकी क्या पहचान है? वह एक आम आदमी है जो समाज की मुख्या धरा से वंचित है... आज नक्सली इलाकों में विकास जैसे बुनियादी समस्यायें हाल नही हुई है... उनके पास रोजी रोटी नही है ॥ सरकारको सोचना चाहिए की इस दिशा में कारगर पहल करे ...... आख़िर यह लोग भी हम लोगो के बीच है..... इनके साथ सही सलूक किया जाता तो यह समस्या पहले ही हल हो जाती..............................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें