उत्तरप्रदेश कि ११ विधान सभा सीटो के लिए हुए उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार के बाद मुलायम और भी मुलायम हो गए गए है। सबसे बड़ा झटका उनको तब लगा, जब फिरोजाबाद लोकसभा सीट से उनके लड़के की पत्नी डिम्पल यादव हार गयी । उन्ही के विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार राजबब्बर ने अब इस सीट पर अपना कब्ज़ा कर लिया। इसी के साथ जहा कांग्रेस का कद बढ़ा गया वही मुलायम और मुलायम हो गये। दूसरा झटक तब लगा जब विधानसभा की ११ सीट में से एक सीट भी नही निकाल सके । तमाम प्रकार की आलोचनाओ के बावजूद भी बसपा ने ११ सीट में से ०९ सीट पर अपना कब्ज़ा कर लिया । पहले बसपा के पास ११ सीट में से मात्र ० ४ सीट उसके पास थी । मुलायम अपने गढ़ को भी नही बचा पाए और इस सीट पर अब बसपा ने अपना कब्ज़ा कर लिया । फिरोजाबाद सीट जीतने के बाद कांग्रेस का कद भले ही बढ़ गया हो पर विधान सभा सीट में उसको एक भी सीट नही मिली । इस सीट को जीतने के बाद अब कांग्रेस की लोकसभा में सीटो की संख्या २२ हो गयी है।
इन चुनाव ने मात्र अब ये साबित कर दिया।कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ बसपा, कांग्रेस का जनाधार होगा । लेकिन अब जनता सपा , भाजपा के loklubhawne jhanse में नही फँसना चाहती ...........
ललित कुचालिया ......... ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें